Exposed: महाराष्ट्र में भी बिहार जैसा चारा घोटाला, चारे की रकम डकार रहे हैं घोटालेबाज
बंजर खेत, मरते मवेशी, निर्जन गांव. तीन साल के सूखे की मार सहने के बाद महाराष्ट्र की अधिकतर ज़मीन कुछ यही मंज़र दिखा रही है. लेकिन सूखे से बुरी तरह प्रभावित राज्य के बीड में इस आपदा में भी शातिर लोगों ने अपनी जेबें भरने के रास्ते ढूंढ लिए हैं. यहां तक कि मवेशियों के चारे को भी नहीं छोड़ रहे बंजर खेत…